कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में कूड़े के विशालकाय ढेर के ढहने की घटना में कम से कम छह लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद वहां आस-पास लगभग 40 घर कूड़े के ढेर में दब गए और राहत एवं बचाव कर्मी लोगों को बचाने का प्रयास में लगे हुए हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 91 मीटर लंबे कूड़े के विशालकाय ढेर के उपरी हिस्से में आग लग गई और जिसके कुछ देर बाद यह ढह गई।
कोलंबो अस्पताल की मुख्य नर्स पुष्पा सोयसा ने बताया कि इस घटना में छह लोग मारे गए हैं जिसमें एक 13 वर्षीय लड़का और 14 एवं 15 वर्ष की दो लड़कियां शामिल हैं। दस अन्य घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
सरकार ने राहत और बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस को तैनात किया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि वे अभी यह बता पाने में असमर्थ हैं कि घटना में कितने लोग मारे गए हैं।
आपातकाल प्रबंध केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पिली ने बताया,यह बता पाना अभी जल्दबाजी होगी कि इस घटना में कितने घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और कितने लोग मारे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इलाके के निवासी इस कचरे के ढेर को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर यहां से हटाने की मांग कर रहे थे। सरकार ने बुनियादी ढांचा योजना के तहत इसे हटाने की योजना बनाई थी।