अजमेर। अजमेर में चल रही 13 दिवसीय 51 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा का समापन देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों को समर्पित रहेगा। सीमाओं पर तैनात प्रहरियों के मनोबल और साहस को बढ़ाने तथा उन्हें ईश्वरीय कृपा का आवरण मिलता रहे इसके लिए 1 जनवरी को श्रीराम नाम महामंत्र जाप का आयोजन होगा।
संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि आजाद बाग में बनाई गई अयोध्या नगरी में ही इस जाप में सैकड़ों धर्मप्रेमी सामूहिक राम जाप में भाग लेंगे। समस्त राष्ट्रभक्तों को इस अनुष्ठान में आहूति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी समाज, धर्म, जाति समुदाय कि लोगों से अपील है कि अधिक संख्या में पधार कर देशभक्ति का परिचय दें।
अंतिम दिन प्रसाद के रूप में भोजन भंडारा
आयोजन के सहसंयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि अयोध्या नगरी में ही एक जनवरी को श्रीराम नाम परिक्रमा को विश्राम दिया जाएगा। रामभक्त हनुमान की कृपा से इस उपलक्ष्य में भोजन प्रसाद के रूप में शाम पांच बजे से भंडारे का आयोजन होगा। इससे पहले समस्त कार्यक्रम विधिवत चलते रहेंगे। भंडारे का भोजन प्रसाद ग्रहण करने को समस्त धर्मपे्रमियों को आमंत्रित किया गया है।
संगीतमय सुंदरकांड पाठ में बही भक्ति की रसधार
प्रतिदिन परिक्रमा स्थल पर होने वाले संगीतमय सुंदरकांड पाठ का लाभ गुरुवार को समस्त मानस मंडल के संतोष आचार्य एवं साथियों ने लिया। सभी ने सुंदरकांड पाठ की भक्तिभाव से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर राम भक्तों को भक्ति की स्वरलहरियों में गोते लगाने को मजबूर कर दिया। देखते ही देखते पांडाल में मौजूद धर्मप्रेमी झूम उठे और श्रीराम के जयघोष गूंज उठे।
परिक्रमा कर होगी नए साल के दिन की शुरुआत
एक तरफ लोग नव वर्ष मनाने के लिए पिकनिक या घूमने-फिरने के लिए पहाड़ या ऐसे स्थानों में जाते हैं, जहां कुछ पल का आनंद ले सके। वहीं धार्मिक नगरी अजमेर के युवा रामभक्तों ने संकल्प लिया है कि वे नववर्ष में कुछ नया रचनात्मक कार्य करने के संकल्प लेकर श्रीराम परिक्रमा स्थल से नए साल के दिन की शुरुआत परिक्रमा लगाकर करेंगे।