Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sridharan Sriram joins Australia cricket team as spin consultant for india tour
Home Sports Cricket श्रीराम श्रीधरन बने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार

श्रीराम श्रीधरन बने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार

0
श्रीराम श्रीधरन बने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार
Sridharan Sriram joins Australia cricket team as spin consultant for india tour
Sridharan Sriram joins Australia cricket team as spin consultant for india tour
Sridharan Sriram joins Australia cricket team as spin consultant for india tour

नई दिल्ली। क्रिकेट आस्ट्रेलिया न पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीराम श्रीधरन को आगामी भारतीय दौरे को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय टीम का स्पिन सलाहकार नियुक्त किया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (टीम प्रदर्शन) पैट हावर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि श्री ने कई अवसरों पर हमारे साथ काम किया है और वह अभी दुबई में हमारी अंडर-16 टीम के साथ काम कर रहे हैं।

उसे उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों के संबंध में गुर सिखा रहे हैं। वह हमारे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं| भारत में हमारे खिलाड़ियों को जिन परिस्थितियों से निबटना है उनका उन्हें काफी अनुभव है।

अपने करियर के दौरान बायें हाथ के स्पिनर के रूप में नौ वनडे विकेट लेने वाले 40 वर्षीय श्रीधरन 23 फरवरी से पुणे में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि मैं आस्ट्रेलिया की पुरूष टीम के साथ फिर से काम करने का मौका मिलने को बड़ा सम्मान मानता हूं। मैं वास्तव में उनकी दमदार प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हूं।

टेस्ट खेलने वाले देशों में भारत का दौरा करना सबसे मुश्किल माना जाता है और मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। बता दें कि श्रीधरन ने भारत की तरफ से मार्च 2000 से दिसम्बर 2004 तक आठ वनडे खेले थे। उन्होंने पिछले साल आस्ट्रेलियाई टीम की श्रीलंका दौरे और भारत में खेले गये विश्व टी20 के लिए भी मदद की थी।