Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू - Sabguru News
Home Headlines एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

0
एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
SSC recruitment for 2902 posts selection process
SSC recruitment for 2902 posts  selection process
SSC recruitment for 2902 posts selection process

भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती की तैयारी प्रारंभ कर दी है। आयोग द्वारा दो हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसमें सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पद शामिल है। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गई है।
जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा कुल 2902 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन विज्ञापित रिक्त पदों में सब इंस्पेक्टर (सीएपीएफ) के 1706 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (सीआईएसएफ) के 1101 पद और सब इंस्पेक्टर एक्जीक्यूटिव (दिल्ली पुलिस) के 95 पद शामिल हैं। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर एक्जीक्यूटिव के पदों के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
पदों पर आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाईन आवेदन एसएससी की वेबसाइट से कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भर कर और सभी प्रमाण पत्रों की प्रति संलग्न कर अपने क्षेत्र के पते पर भेजना होगा। इधर, आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे। ऑफलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सीआरएफएस (सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टैम्प) के रूप में जमा करने होंगे।
आयु सीमा
पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदक के पास मोटर साइकिल और कार का ड्राइविंग लाइसेंस होना भी आवश्यक है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here