Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हॉस्टल से नन लापता, मोबाइल में मिले थे प्रेमप्रसंग के मैसेज - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer हॉस्टल से नन लापता, मोबाइल में मिले थे प्रेमप्रसंग के मैसेज

हॉस्टल से नन लापता, मोबाइल में मिले थे प्रेमप्रसंग के मैसेज

0
हॉस्टल से नन लापता, मोबाइल में मिले थे प्रेमप्रसंग के मैसेज
St Joseph Church student nun missing from Mission Sisters house ajmer
St Joseph Church student nun missing from Mission Sisters house ajmer
St Joseph Church student nun missing from Mission Sisters house ajmer

अजमेर। आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्रा स्थित परबतपुरा चौराहे पर मिशन सिस्टर्स हाउस में रहकर सेंट जोसफ चर्च में नन की पढ़ाई करने वाली धामपुर, उत्तरप्रदेश निवासी सोनिया शुक्रवार दोपहर अचानक हॉस्टल (मिशन सिस्टर्स हाउस) से गायब हो गई।

हाउस की वार्डन ने शनिवार को ही आदर्श नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना देकर सोनिया को अज्ञात युवक द्वारा बहला व फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

सोनिया के पास एक मोबाइल फोन मिला था

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नन की पढ़ाई करने वाली सोनिया के पास एक मोबाइल फोन मिला था, जबकि हाउस में किसी नन को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं है।

इस बात को लेकर हाउस की वार्डन ने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें किसी प्रेमप्रसंग से जुड़े मैसेज मिले। हाउस वार्डन ने इसकी सूचना मिशनरी चर्च के प्रबंधक को दी तो उन्होंने सोफिया स्कूल से एक जांच के लिए सिस्टर को भेजने का निर्णय लिया था।

सोनिया को जैसे ही इस बात का पता चला वेसे ही वह शनिवार शाम को अचानक हाउस से चुपचाप निकल गई। पुलिस को शक है कि उसे उसका प्रेमी बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस ने लापता हुई नन सोनिया की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित सोनिया के घर धामपुरा में उसके परिजन से सम्पर्क किया है, लेकिन सोनिया का वहां भी पता नहीं चल सका।

आदर्श नगर थाना पुलिस ने बताया कि मिशन सिस्टर्स हाउस की अन्टोनिया पुत्री स्व$ मकबूल मैश की शिकायत पर मुकदमा नम्बर 278/15, भादसं. की धारा 342 व 363 के तहत मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।