नालंदा। बिहारशरीफ में आयोजित अभिनेता अजय देवगन के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं ।
पुलिस बलों द्वारा लाठीचार्ज की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई । इस बीच पत्थरबाजी होने लगी, जिससे सभा में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर अजय देवगन कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर वापस लौट गए ।
भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुनील के समर्थन में श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था । कुछ देर में यहां अजय देवगन भी पहुंचने वाले थे। अजय देवगन को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे । भीड़ अधिक होने पर धक्कामुक्की होने लगी।
बताया जाता है कि इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई। इसी बीच भीड़ से कुर्सियां, जूते-चप्पल फेंके जाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई।
पत्थरबाजी के चलते लोग, जिधर जगह मिली, उधर भागने लगे। इससे दर्जनों गिर गए और लोगों के पैर के नीचे आ गए। उधर पत्थरबाजी में भी कई लोगों को चोट आई है। करीब आधे घंटे तक सभा मैदान में अफरातफरी का महौल रहा।