Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
KHADE HO KAR KHANA KHANE KE NUKSAN | खड़े होकर खाना खाने से ये हो सकते हैं नुकसान
Home Health Beauty And Health Tips खड़े होकर खाना खाने से ये हो सकते हैं नुकसान

खड़े होकर खाना खाने से ये हो सकते हैं नुकसान

0
खड़े होकर खाना खाने से ये हो सकते हैं नुकसान
standing and eating is harmful for health

standing and eating is harmful for health

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

खड़े होकर खाना कभी कभी नुकसान दयाक साबित हो सकता हैं। खड़े होकर खाने से ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह से नहीं हो पता हैं। आज हम आपकों बताते है खड़े होकर खाना खाने के नुकसान।

(1) खड़े होकर भोजन करने से निचले अंगों में वात रोग (कब्ज, गैस, घुटनों का दर्द, कमर दर्द आदि) बढ़ते है, और कब्ज बीमारियों का बादशाह कहलाती है ।

(2) खड़े होकर भोजन करने से यौन रोगो की संभावना प्रबल होती है,(VIDEO: HORROR मूवी के हॉट scene देखिये) जैसे नपुंसकता, किडनी की बीमारियाँ, पथरी रोग हो जाता है।

(3) पैरो में जूते चप्पल होने से पैर गरम रहते है (VIDEO: अक्षय कुमार और सोनाक्षी पहुंचे अजमेर शरीफ) जबकि आयुर्वेद के अनुसार भोजन करते समय पैर ठंडे रहने चाहिए, इसलिए हमारे देश में भोजन करने से पहले हाथ के साथ पैर धोने की परंपरा है।

(4) बार बार कतार मे लगने से बचने के लिए थाली को अधिक भर लिया जाता है(VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी) जिससे जूठन अधिक छोडी जाती है, और अन्न देवता का अपमान है|

(5) खड़े होकर भोजन करने की आदत असुरो की है भारतीयों की नहीं। – जिस पात्र मे परोसा जाता है, वह सदैव पवित्र होना चाहिए, लेकिन इस परंपरा में झूठे हाथो के लगने से ये पात्र अपवित्र हो जाते है मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें (जूठे के लिए अँग्रेजी शब्दकोश मे कोई शब्द ही नहीं है, क्योंकि वहाँ जूठे की अवधारणा ही नहीं है।)

(6) पंगत मे भोजन कराने से उस व्यक्ति की शान होती है, (VIDEO: 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स जिसमे इंडिया के आगे)वह व्यक्ति गुणी होता है – विवाह समारोह आदि मे मेहमानो को खड़े होकर भोजन करने से मेहमान का अपमान होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE