कोलकाता। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि फिल्म जगत में प्रतिष्ठित हस्तियों के बच्चे होना दोधारी तलवार जैसा है। टिस्का यह बात स्वीकार करती हैं कि नवोदित कलाकार जो पहले से ही फिल्म जगत के दबाव से परिचित होते हैं उन्हें इसका फायदा मिलता है लेकिन दूसरी तरफ उनसे बड़ी अपेक्षा रखी जाती है।
टिस्का ने कहा कि फिल्म हस्तियों के बच्चे होना दोधारी तलवार की तरह है। यदि आप फिल्म जगत को देखते हुए बड़े हुए हैं तो कामयाब होने की संभावना ज्यादा है लेकिन जब लोग आपको मिनट-मिनट पर देखते हैं और आपको ऎसा जताना पड़ता है जैसे कोई नहीं देख रहा तो वह बड़ा मुश्किल होता है।
टिस्का ने कहा कि नामी हस्तियों के बच्चे होने का नुकसान यह है कि काम की शुरूआत से पहले ही आपसे अपेक्षा रखनी शुरू हो जाती है। सिनेमा जगत में बाहर से आना ज् यादा अच्छा है।