जयपुर। राजस्थान की पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन की विपुल संभावनाओं के मद्देनजर छोटे शहरों में भी हवाई सेवाएं शुरू की जायेगी। दीपा ने आज यहां सिंगापुर की विमानन कंपनी एयरलाइन स्कूट की जयपुर से सिंगापुर के लिये सीधी विमान सेवा की शुरूआत करते हुए कहा कि स्कूट जैसी अंर्तराष्ट्रीय विमान सेवाओं के शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही कारोबार में नये सोपान कायम होंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी विविध सांस्कृतिक शैली, पौराणिक हवेलियां और पर्यटन स्थलों के कारण राजस्थान ने विश्व में विशेष पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के छोटे शहरों को भी हवाई सेवाओं से जोडऩे के लिये प्रयासरत है।
स्कूट एयरलाइंस के कंट्री हैड भरत महादेवन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी ने भारत में चैन्नई और अमृतसर के बाद तीसरी विमान सेवा जयपुर से शुरू की है जो इस माह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी तथा अगले माह से सप्ताह में चार दिन चलेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की पहली उड़ान कल सिंगापुर से यहां पहुंची। उन्होंने कहा कि व्यापार की दृष्टि से भारत एक भरोसेमंद देश है और आगामी 20 सालों में भारत में विमान सेवाओं में सर्वाधिक बढोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी हवाई सेवाओं का विस्तार करेगी।