अजमेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने मानवता की सेवा के लिए चिकित्सा को सर्वात्तम माध्यम बताते हुए कहा है कि पीडित मानव की सेवा ही माधव सेवा है।
प्रो.देवनानी ने गुरूवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में स्वामी हिरदाराम एवं सिद्ध भाउजी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क यूरोलोजी शिविर का उदघाटन करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा का सर्वाेत्तम क्षेत्र है।
भगवान के बाद चिकित्सक को जीवन दाता माना जाता है। हम अपने कार्या से पीडित मानव की सेवा एवं आहत को राहत देने का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक साल में चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। आम आदमी को राहत देने के लिए शहर में नागफणी व नाका मदार में दो डिस्पेंसरियां खोली जा रही है। कई डिस्पेंसरियों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लाखों रूपए का बजट जारी किया गया है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास की यह रफ्तार धीमी नहीं पड़ने दी जाएगी। सरकार विकास कार्याें के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। जीव सेवा समिति के जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर के पहले दिन 289 रोगियों ने जांच करवाई। इनमें से 134 रोगियों को भर्ती कर लिया गया है। भर्ती रोगियों के ऑपरेशन 20 से 24 दिसम्बर तक अमरीका के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी, डॉ.रोहित अजमेरा एवं डॉ.सुनील गोखरू द्वारा किए जाएंगे।