जयपुर। भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में पारित किए गए प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष लेखराज माधू ने की।
प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें राजस्थान सिन्धी अकादमी की कमेटी का शीघ्र गठन, अकादमी का बजट दो करोड रूपए वार्षिक तक बढाने, सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रियों के सहयोग के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश मे संशोधन कर सहयोग प्रदान करने। सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए किताबों की उपलब्धता करवाने एवं सहयोग राशि भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।
राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोतर स्तर पर सिन्धी विषय अध्ययन प्रारम्भ करवाए जाने व राज्यभर से आए विद्यार्थियों के लिए सिन्धु यूथ हॉस्टल का निर्माण जयपुर में करवाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।