Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्वायतत्ता से होगा सहकारिता का विकासः मुकेश मोदी - Sabguru News
Home Latest news स्वायतत्ता से होगा सहकारिता का विकासः मुकेश मोदी

स्वायतत्ता से होगा सहकारिता का विकासः मुकेश मोदी

0
स्वायतत्ता से होगा सहकारिता का विकासः मुकेश मोदी
credit co-operative societies of rajasthan
credit co-operative societies of rajasthan
credit co-operative societies of rajasthan

माउण्ट आबू । अखिल भारतीय सहकार भारती के राष्टीªय उपाध्यक्ष एवम् प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मोदी ने कहा कि स्वायतत्ता के आधार पर ही देश में सहकारिता का विकास हो सकता है। सरकार द्वारा चलायी जा रही सहकारी संस्थाओं की आर्थिक विफलता इसी बात का प्रमाण है। वे शुक्रवार को माउण्ट आबू में अखिल भारतीय सहकार भारती के राजस्थान प्रदेश सम्मेलन के प्रथम सत्र में क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटीज के लिये आयोजित विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थें।
मोदी ने कहा कि सहकारिता का इतिहास गवाह है कि जब भी  सहकारिता विकसित हुई है। तब वे सभी देश के आम लोगो द्वारा बनायी गयी स्वायत्तशासी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ही हुयी(आप पढ रहे हैं सबगुरु न्यूज sabguru.com)। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सहकारी संस्थाओं पर हावी अफसरशाही उन्हे पीछे ढकेल रही हैं और उनकी बैलेन्सशीट देखकर सहज ही ये आकंलन किया जा सकता है।

credit co-operative societies of rajasthan
credit co-operative societies of rajasthan

मोदी ने कहा कि सहकारिता आम आदमी के आर्थिक विकास का सबसे आसान माध्यम हैं किन्तु इस क्षेत्र को सरकार का पूरा समर्थन नही मिल पाने की वजह से देश विकास की दौड में भी अपेक्षाकृत पीछे है। उन्होने कहा कि राष्टीªय स्तर पर नब्बे हजार क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाटियां लाखो लोगो की रोजी-रोटी का जरिया हैं तथा सहकारिता से सम्बद्ध अनेक अन्य लाखो लोगो के घरो में इसी सहकारिता के दम पर चूल्हा जलता है।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय सहकार भारती के संरक्षक सतीश मराठे ने कहा कि देश में चिटफंड और नाॅनबैकिंग फाईनेन्स कम्पनियांे की विफलता तथा उनमें हुये घोटालों का हवाला देकर क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटियों को भी कटघरे में खडा कर दिया जाता हैं जो कि गलत है। उन्होने कहा कि सोसाइटियों का गठन जनता का संवैधानिक अधिकार हैं। जिससे उन्हे वंचित नही किया जा सकता। अब यहां आवश्यकता स्वनियंत्रण एवम् नियमानुसार कार्य करने की हैं और इसके लिये सम्मेलन में सेल्फ रेगूलेशन चार्टर विचार के लिये प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसके आधार पर सेल्फ रेगूलेशन चार्टर तैयार किया जायेगा और सभी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटियां इसका पालन करेंगी।
राष्टीªय संगठन मंत्री विजय देवांगन ने कहा कि देशभर में करीब पैंतीस करोड लोंग किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुडे हुए है और उनका सामाजिक ओर आर्थिक विकास जारी हैं। देवांगन ने कहा कि हम देशभर में सहकार भारती के माध्यम से सहकारी संस्थाओं के हितो की सुरक्षा के लिये कार्य कर रहें है। सम्मेलन में राष्टीªय उपाध्यक्ष जीतूभाई व्यास राष्टीªय महामंत्री उदय जोशी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी के राष्टीªय प्रमुख कांति भाई पटेल ने भी विचार प्रस्तुत किये तथा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख संतोष जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।