Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
DRS मामले में चौतरफा घिरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ - Sabguru News
Home Breaking DRS मामले में चौतरफा घिरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

DRS मामले में चौतरफा घिरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

0
DRS मामले में चौतरफा घिरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
Steve Smith says sorry, sunil gavaskar slams australia skipper on DRS row
Steve Smith says sorry, sunil gavaskar slams australia skipper on DRS row
Steve Smith says sorry, sunil gavaskar slams australia skipper on DRS row

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान खुद के एलबीडब्ल्यू आउट होने पर डीआरएस लेने को लेकर ड्रेसिंग रूम से सलाह मांगने पर घिरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी गलती मान ली है।

स्मिथ का कहना है कि उनसे गलती हुई है, लेकिन उनकी नीयत में कोई कमी नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद स्मिथ विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस मामले में स्मिथ की चौतरफा निंदा शुरू हो गई है। सुनील गवास्कर समेत कई पूर्व व वर्तमान दिग्गज क्रिकेट खिलाडियों ने उनकी इस हरकत की निंदा की है।

वीवीएस लक्ष्मण ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि स्मिथ ने जिस तरह से डीआरएस लेने की कोशिश की, वह निराश करने वाला और खेल भावना के विपरीत है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही टीम इंडिया ने 188 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 112 पर ढेर कर 75 रन से जीत हासिल कर ली थी। 74 रन के स्कोर पर पेसर उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को पगबाधा आउट कर दिया था।

अंपायर के फैसले से नाखुश स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए इशारों-इशारों में ड्रेसिंग रूम से मदद मांगने की कोशिश की थी। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी इस हरकत को खेल भावना के विपरीत करार देते हुए ‘धोखा’ बताया था।

स्मिथ को ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की सलाह देने पर घिरे हैंड्सकॉम्ब ने भी अपनी गलती मानी है और कहा है कि उन्हें नियम की जानकारी नहीं थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी गलती है। मुझे नियमों के बारे में पता नहीं था।