नई दिल्ली। संडरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल चोपड़ा भारत की तरफ से खेलना चाहते हैं। चोपड़ा ने पूर्व में कहा था कि भारत की तरफ से खेलने के लिए वह अपना ब्रिटिश पासपोर्ट वापस करने के लिए तैयार हैं।
चोपड़ा ने कहा कि जूनियर स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन फीफा नियमों के अनुसार वह भारत का प्रतिनिधित्व करने के योग्य है क्योंकि उनके दादा–दादी 1950 के दशक में जालंधर से जाकर इंग्लैंड में बस गए थे।
चोपड़ा ने कहा कि मैं अब भी भारत की तरफ से खेलना चाहता हूं और असल में अब मैं इसके लिये प्रक्रिया में हूं। मैं सही कदम आगे बढ़ाने के संबंध में वकीलों से बात कर रहा हूं। मैंने पहले जितना सोचा था इमसें उससे ज्यादा समय लग रहा है।
बता दें कि चोपड़ा के नाम पर आईएसएल 2015 में आईएसएल की फ्रेंचाइजी टीमों में से किसी ने भी विचार नहीं किया। लेकिन अब केरल ब्लास्टर्स ने फिर से उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है और उन्होंने पिछले तीन सप्ताह में पुणे में कड़ा अभ्यास करके अपनी फिटनेस साबित की है। सचिन तेंदुलकर के स्वामित्व वाली टीम ने अब चोपड़ा को जो मौका दिया है वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।
चोपड़ा ने आईएसएल में अपने पिछले अनुभव से कड़ा सबक लिया है और इस बार वह उसकी भरपायी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मैंने अलग तरह से तैयारी की है। मैं जानता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद की जा रही है और इस सत्र में मैं फिट रहना चाहता हूं। मैंने तीन सप्ताह तक डीएसके के साथ अभ्यास किया है।