मुंबई। वित्त मंत्री के बजट भाषण से शेयर बाजार में निराशा दिखी। शुरूआत में सेंसेक्स में तेजी देखी गयी। बीएसई 40 अंक चढ़ा, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट देखी जा रही है। विश्लेषकों के मुताबिक बजट गांव पर फोकस है। सेंसेक्स 545 अंक गिरकर 22608 अंक पर चल रहा है। हालांकि कुछ इंफ्रांस्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज प्री ओपेन सेशन में करीब 200 अंक ऊपर चढ़ गया, लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार कुछ नीचे गिरा है। सेंसेक्स में बजट भाषण के शुरू होते ही सेंसेक्स में तेजी आ गयी। खासतौर से इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों का शेयर में तेजी देखी गई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 7,020 पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बजट में अच्छे संकेत मिले तो बाजार ऊपर की ओर जाएगा। जबकि विशेषज्ञों बाजार में निवेश के लिए इस समय को सबसे खराब बताया है। पिछले सप्ताह रेल बजट के बाद बाजार में कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिला।
शुक्रवार को सरकार की ओर से आर्थिक समीक्षा पेश की गई। इसमें सकारात्मक संकेतों से बाजार में उत्साह देखने को मिला। इस दिन शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट भी थम गई। आम बजट से पहले पेश आर्थिक समीक्षा में 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7-7.5 प्रतिशत रहने के अनुमान से बाजार में तेजी की धारणा बनी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178 अंक चढकर 23,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर, पिछले सप्ताह, सेंसेक्स में 554.85 अंक या 2.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि निफ्टी 181 अंक या 2.51 प्रतिशत टूटा। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 23,000 का स्तर हासिल कर लिया, लेकिन मुनाफा वसूली से यह नीचे आया। हालांकि, अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 178.30 अंक उपर 23,154.30 अंक पर बंद हुआ।
पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 812.79 की गिरावट दर्ज की गई थी। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 59.15 अंक उपर 7,029.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 7,052.90 और 6,985.10 अंक के दायरे में घूमता रहा। आज संसद में पेश आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर के दौरान देश में एफडीआई 31 प्रतिशत बढकर 24.8 अरब डालर रहा।