वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास और ओकलाहोमा राज्यों में तीन दिनों से जारी तेज आंधी और बाढ़ के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। प्रशासन को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि दर्जन भर से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
ह्यूस्टन के महापौर एनिस पार्कर ने कहा कि बाढ़ की वजह से लगभग 2,500 लोगों ने अपने वाहन छोड़ दिए। प्रशासन ने रात में ही 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।शहर में लगभग 4,000 घर नष्ट हो गए हैं।
टेक्सास में हेज काउंटी दूसरा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है। आपात प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि ब्लैंको नदी में बाढ़ की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बचाव दल अभी भी 10 से अधिक लोगों का पता लगा रहे हैं।
लापता लोगों में एक परिवार भी शामिल है, जिनका काफिला पुल से टकराने के बाद बाढ़ के पानी में बह गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को आंधी से हुए इस नुकसान के लिए संघीय सहायता प्रदान कराने का वादा किया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 37 काउंटियों को ‘आपदा क्षेत्र’ बताए हैं।