सिडनी। यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर चुनने को लेकर दुविधा में है तो इसमें आप किसी अजनबी की मदद ले सकते हैं। इससे आपकी अच्छी तस्वीर सामने आएगी। यह खुलासा एक नए अध्ययन में हुआ है।
HOT NEWS UPDATE मजे लेने गए थे हो गया हादसा कैमरे में कैद जरूर देखे
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) सिडनी के शोधकर्ताओं ने पाया कि खुद चुनी गई तस्वीरों की तुलना में अजनबी द्वारा चुनी गई तस्वीरों से ज्यादा अच्छा पहला प्रभाव (फर्स्ट इंप्रेशन) पड़ता है।
HOT NEWS UPDATE यहां की महिलाएं तड़पती है, लडक़ो से शादी करने के लिए, जानिए इस जगह के बारे में
यह निष्कर्ष पिछले शोधों के विपरीत है कि लोग खुद से अपने को ज्यादा सकारात्मक प्रदर्शित कर सकते हैं।
इस शोध के प्रमुख लेखक डेविड व्हाइट ने कहा कि हमारे निष्कर्षो से पता चलता है कि ऑनलाइन प्रोफाइल के लिए तस्वीरों का चयन करते समय लोग खुद की प्रशंसावाली तस्वीरों चयन करते हैं और यह उनके बारे में दूसरे लोगों की सोच को प्रभावित करता है।
HOT NEWS UPDATE देख कर होजाएंगे हैरान मरने के बाद क्या होता है
शोध के तहत 102 छात्रों से 12 तस्वीरों में से खुद के लिए सोशल नेटवर्क, डेटिंग साइट के लिए प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर दो तस्वीरें चुनने को कहा गया।
इसके बाद प्रतिभागियों से अजनबियों की 12 तस्वीरों में से दो का चयन करने के लिए कहा गया।
शोध के निष्कर्षो का प्रकाशन पत्रिका ‘कोगनिटिव रिसर्च’ में किया गया है। इसमें पाया गया कि अजनबी लोगों का रुझान सकारात्मक व्यक्तित्व वाली तस्वीरों के चयन में रहा।
HOT NEWS UPDATE अगर आपका दिल कमजोर है,तो आप इन तस्वीरों को ना देखे
व्हाइट ने कहा कि यदि आप चाहते है कि सबसे अच्छी तस्वीर सामने आए तो आप किसी अजनबी से अपनी तस्वीर चुनने के लिए कहिए।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE