बदलते फैशन में इस समय स्ट्राइप्स प्रिंट बहुत फैशन में हैं। इस प्रिंट को पहनने से अलग ही लुक सामने आता हैं। वही यह ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आपको जूतों में भी देखने को मिलेगा जो वाकई में सुंदर होता हैं। आईये जानते हैं इसको किस किस में कैसे पहना जाए।
*कॉलेज हो या ऑफिस हर तरह कुर्ता पहन सकते है। इससे एक बढ़िया लुक मिलता है और शरीर भी दुबला लगता है।
* कानो के झुमके भी स्ट्राइप प्रिंट के मिलते है जो देखने में बहुत सुन्दर लगते है. इन्हे कुर्ते या सूत के साथ कैरी कर सकते है।
*डेनिम और कॉटन की पैंट तो बहुत पहनी होगी। इस बार स्ट्राइप्ड प्रिंट की ट्राउजर भी पहन सकते है. प्लेन टॉप के साथ यह काफी अच्छी लुक देती है।
*इस प्रिंट के हैंड बैग देखने में काफी अच्छे लगते है। इसे वैस्ट्रन और इंडियन वियर दोनों के साथ कैरी कर सकते है। स्ट्राइप्ड प्रिंट में छोटे क्लच पर्स और कॉलेज दोनों ही काफी ट्रैंडी लगते है।
*जो लड़कियां शॉर्ट्स कपड़े पहनती है वह गर्मियों में इस प्रिंट की स्कर्ट पहन सकती है. जो काफी अच्छी लुक देती है।
*टॉप के ऊपर ब्लेजर पहनना है तो उसके लिए भी इस प्रिंट का इस्तेमाल कर सकते है जो देखने में परफैक्ट लगता है।
* प्लेन ड्रैस हो तो उसके साथ स्ट्राइप प्रिंट के साथ जूते कैरी कर सकते है जिससे एक अलग लुक मिलेगी।
*इस प्रिंट की शर्ट या टॉप को जींस, ट्राउजर या स्कर्ट के साथ भी पहन सकते है. यह देखने में बहुत अच्छी लगेगी।
*स्ट्राइप प्रिंट की साड़ी भी बहुत अच्छी लगती है. काले रंग पर गोल्डन या सफ़ेद पर काली स्ट्राइप की साड़ी पहन कर एक अलग लुक मिलेगी।