Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजधानी जयपुर में आंधी का तांडव, मेघ गर्जना से सहमें लोग – Sabguru News
Home India City News राजधानी जयपुर में आंधी का तांडव, मेघ गर्जना से सहमें लोग

राजधानी जयपुर में आंधी का तांडव, मेघ गर्जना से सहमें लोग

0
राजधानी जयपुर में आंधी का तांडव, मेघ गर्जना से सहमें लोग
strong wind hits normal life in jaipur
strong wind hits normal life in jaipur
strong wind hits normal life in jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराह्न करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ के साथ उठे बवंडर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। 

करीब 45 मिनट तक आंधी का दौर चला। इस दौरान आसमान में धूल के गुबार छा गए। दिन में भी अंधेरे के से हालात बन गए।  तेज हवाएं चलने से शहर में कई जगह पेड़ उखडऩे की सूचना है।

strong wind hits normal life in jaipur
strong wind hits normal life in jaipur

आंधी के कारण कई घरों एवं दुकानों के बाहर लगे शैड उखड़ गए। आंधी के विकराल रूप धरते ही बिजली गुल हो गई। इससे गर्मी के कारण लोगों का घरों में रहना दुश्वार हो गया।

strong wind hits normal life in jaipur
strong wind hits jaipur

तेज आंधी के साथ ही बादलों में मेघ गर्जना होने लगी।  हालांकि कहीं से किसी तरह के जानमाल की कोई सूचना नहीं है। तेज आंधी के दौरान एकबारगी सड़कों पर भी आवागमन थम सा गया। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़ पड़े।  धूल के गुबार के कारण घरों में मिट्टी और गर्द जमा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here