जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराह्न करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ के साथ उठे बवंडर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
करीब 45 मिनट तक आंधी का दौर चला। इस दौरान आसमान में धूल के गुबार छा गए। दिन में भी अंधेरे के से हालात बन गए। तेज हवाएं चलने से शहर में कई जगह पेड़ उखडऩे की सूचना है।
आंधी के कारण कई घरों एवं दुकानों के बाहर लगे शैड उखड़ गए। आंधी के विकराल रूप धरते ही बिजली गुल हो गई। इससे गर्मी के कारण लोगों का घरों में रहना दुश्वार हो गया।
तेज आंधी के साथ ही बादलों में मेघ गर्जना होने लगी। हालांकि कहीं से किसी तरह के जानमाल की कोई सूचना नहीं है। तेज आंधी के दौरान एकबारगी सड़कों पर भी आवागमन थम सा गया। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़ पड़े। धूल के गुबार के कारण घरों में मिट्टी और गर्द जमा हो गई।