रजरप्पा। एसपी डॉ. एम. तमिलवाणन के मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के रजरप्पा आगमन से पूर्व मंगलवार को ही एक युवक ने एसपी के मोबाइल पर माओवादी संगठन के नाम पर धमकी भरा मैसेज दिया था। जिसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही गयी थी। बाद में पुलिस ने छानबीन कर गोला के दो युवकों को हिरासत में लिया। इनमें से एक महेश महतो ने मैसेज भेजने की बात स्वीकार कर ली है।
मैसेज मिलते ही एसपी ने इसकी जानकारी डीजीपी डीके पांडेय को दी। जिसके बाद डीजीपी खुद मंगलवार देर शाम से ही रजरप्पा कोयलांचल में कैंप किये रहे और सुरक्षा की कमान खुद संभाली।
एडीजी एसएन प्रधान, क्षेत्र की आईजी तदाशा मिश्रा, डीआईजी उपेन्द्र कुमार, एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने डीजीपी के निर्देश पर रणनीति बनायी और बुधवार को मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है।
दूसरे युवक को फसाने के लिए भेजा था मैसेज
सूत्रों के अनुसार गोला प्रखण्ड अंतर्गत हेसापोड़ा के एक युवक बारिक हुसैन को फसाने के लिए महेश महतो ने मुख्यमंत्री के नाम धमकी भरा मैसेज एसपी को भेजा था। बताया गया कि प्रज्ञाकेन्द्र में प्रमाण पत्र बनाने के लिए बारिक हुसैन ने पहचान पत्र व फोटो जमा करवाया था।
उसी गांव के अन्य युवक महेश महतो ने प्रज्ञाकेन्द्र से उसका प्रमाण पत्र व फोटो गायब कर लिया और बरकाकाना की एक दुकान से बारिक हुसैन और अपने प्रमाण पत्र के आधार पर तीन नये सिमकार्ड खरीदे। बारिक हुसैन के प्रमाण पत्र से खरीदे गए सिमकार्ड से महेश महतो ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री के नाम पर धमकी भरा मैसेज एसपी को भेजा था।
दोनों युवकों को गोला थाने में रखकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपी महेश महतो ने स्वीकार किया कि उसने बारिक हुसैन से दुश्मनी साधने के लिए और उसे फसाने के लिए ऐसा किया।
देश के मानचित्र पर लाया जाएगा छिन्नमस्तिके मंदिर : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में लगभग पौने चार करोड की लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। दास मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को रजरप्पा पहुंचे थे। मौके पर मुख्यमंत्री ने रजरप्पा में बनने वाले दो आरसीसी शेड, गेटवे, पार्किंग, हैंगिग ब्रिज, दो कैफेटेरिया, भोगघर, सीढी व नदी के दूसरे छोर पर एक चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास किया।
पत्रकारों से बातचीत में दास ने बताया कि जब वह पहली बार रजरप्पा आये थे, तभी उन्होंने मंदिर क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया था। मां छिन्नमस्तिके मंदिर प्रक्षेत्र को विकसित कर इसे देश के मानचित्र पर इसे लाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि रजरप्पा की मनोरम वादियों को और खूबसूरत बनाकर इसे हरा भरा रखा जाये, ताकि इस आध्यात्म के केन्द्र में जो भी लोग पहुंचे उन्हें शांति व सुखद अनुभूति हो। श्री दास ने कहा कि रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के विकसित होने से आसपास के लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
तिरूपति की तर्ज पर होगी भोजनालय की व्यवस्था
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में तिरूपति बालाजी के तर्ज पर भोजनालय की व्यवस्था की जाएगी। जिससे दूर-दराज से मंदिर पहंुचने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने राज्यस्तरीय अन्य तीर्थस्थलों में भी बुनियादी सुविधाओं को दुरूस्त करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि रजरप्पा मंदिर को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा, जिसमें मंदिर के पुजारी, आसपास के ग्रामीण व प्रषासन के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान जल संसाधन मंत्री चन्द्रप्रकाष चौधरी, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी एवं पर्यटन सचिव अविनाष कुमार उपस्थित थे।