भरतपुर। बयाना हिण्डौन मेगाहाइवे पर शनिवार तडके चार बजे गांव धाधरैन के पास अनियंत्रित कार पेड से टकरा जाने से इसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई और चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बयाना अस्पताल लाया गया जहां से उनकी स्थिति गंभीर होने पर भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। बयाना पुलिस ने घटना में मृत 18 वर्षीय छात्र रवि निवासी नगला छैला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनेां को शव सौंप दिया और मामले की जांच शुरू की है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया शुक्रवार रात्रि को कार चालक अपने पडौसी इन तीनों छात्रों को अपनी कार में बैठाकर बयाना तक घुमाने लाया था। इसके बाद शनिवार तडके गांव धाधरैन से किसी ने फोन कर उन्हें इस घटना की सूचना दी।
यह कार इस दिन हिण्डौन की ओर से बयाना की ओर आते समय पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसपर पुलिस टीम मौके पर गई और चारों को बयाना अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।