सिरोही। राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को योजना मंच के तत्वावधान में प्रसार भाषण कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राजकुमार ठठेरा ने योजना मंचकी गतिविधियों का परिचय दिया।…
इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जैनब ए-अली (सीएसीएस )थी। बजट2014-15 एवं करप्रावधान विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को बतायाकि देश का बजट आर्थिक विकास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान रखताहै। बजट किसी भी सरकार की गत वर्ष की वित्तीय उपलब्धियों, भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डालता है।
मुख्यवक्ता ने विद्यार्थियों को आयकर संबधी विभिन्न प्रावधान एवं धाराओं के तहत प्रदान की जाने वाली छूट के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंनेे विनियोग एवं जोखिम के संबध मे भी जानकारी दी।इसके बाद व्याख्याता डॉ अशोककुमार माथुर ने भी विद्यार्थियों को बजट एवं कर निर्धारण के संबध मे जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने विद्यार्थियों का संबोधित करते हुए कहा कि आय अर्जित करना आसान है, लेकिन उसे सही जगह निवेश करके उसका समायोजन करना कठिन कार्य है। उन्होने योजना मंच समिति को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों मे उत्साह पूर्वक सहभागिता करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ राजकुमार ठठेरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच संचालन कैलाश गहलोत तथा अल्पना सैनी ने किया।