गांधीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि छात्र अपने आप को विश्व परिदृश्य से अलग नही कर सकते। उन्होंने कहा कि आज का युवा भविष्य की सुंदर छवी बनाए हुए है। वह चाहता है कि विश्व गरीबी, बेरोज़गारी, असमानता और असहिष्णुता से मुक्त हो। यह छात्रों का काम है कि वह उन बातों के प्रति जागरुकता फैलाएं जिससे समाज जुझ रहा है।
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के शिक्षा संस्थान ‘बापू गुजरात ज्ञान ग्राम’ में ‘भारत के भविष्य में छात्रों की भूमिका’ पर शनिवार को बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में निर्णय लेने वाले लोगों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के छात्रों को स्त्री के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाने, आपदा प्रबंधन और गरीबी मिटाने की दिशा में काम करना चाहिए। छात्रों का काम केवल पढ़ाई करना है पर इसका यह अर्थ नहीं है कि दुनिया में जो हो रहा है उससे स्वयं को अलग कर लें।