Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रवासी हो सकते हैं बीएससी ग्रेजुएट, इग्नू से कर सकते हैं बीएससी - Sabguru News
Home India City News प्रवासी हो सकते हैं बीएससी ग्रेजुएट, इग्नू से कर सकते हैं बीएससी

प्रवासी हो सकते हैं बीएससी ग्रेजुएट, इग्नू से कर सकते हैं बीएससी

0
प्रवासी हो सकते हैं बीएससी ग्रेजुएट, इग्नू से कर सकते हैं बीएससी

IMG_20160305_122343
सबगुरु न्यूज-सिरोही। ये शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि यदि दूरस्थ शिक्षा से यदि कोई विज्ञान में स्नातक करने का इच्छुक हो तो सिरोही राजकीय महाविद्यालय का इग्नू सेंटर जोधपुर रीजन के 13 जिलों का एकमात्र सेंटर है जहाँ पर ये सुविधा है। विशेष रूप से सिरोही के प्रवासियों के लिए तो इग्नू का सिरोही सेंटर काफी फायदेमंद हो सकता है।
इग्नू की जोधपुर रीजन की सहायक निदेशक रूपाली श्रीवास्तव ने अपने सिरोही प्रवास के दौरान बताया कि इस जनवरी 2015 और 2016 में इग्नू में एडमिशन लेने वाले अनुसूचित जाती और जनजाति के विद्यार्थियों को इग्नू फीस का पुनर्भरण करेगी।
सहायक निदेशक ने बताया कि इस वर्ष से इग्नू ने परीक्षा की फीस बड़ा दी है। उन्होंने बताया कि पहले परीक्षा फीस 60 रूपये थे जो अब बढ़ा कर 120 रूपये कर दी गयी है।

-200 से ज्यादा कोर्स

रूपाली श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू एक मात्र यूनिवर्सिटी जहाँ पर 200 से ज्यादा सब्जेक्ट हैं। इतने सब्जेक्ट किसी अन्य यूनिवर्सिटी में नहीं हैं।इग्नू के हर विषय और कोर्स मान्यता प्राप्त है और इसकी अंतर राष्ट्रिय स्टार और मान्यता है। यही नहीं इसके स्नातक कई स्थानों पर सरकारी और गैर सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं।

-अब सबकुछ त्वरित

इग्नू निदेशक ने पत्राचार व स्टडी मटेरियल समेत अन्य चीजों मेें होने वाली देरी के सवाल पर कहा कि अब ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया अभी तक जोधपुर रीजन के करीब 97 प्रतिशत एनरोल्ड विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल मिल चुका है। थ्री वर्किंग डे में हर पत्र का जवाब दे दिया जाता है। कोई भी यदि फोन करे तो उन्हें समुचित जवाब और मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि इग्नू की वेबसाइट पर ही हमने समस्त समस्याओं के निदान और सुविधाएं दे रखी हैं। विद्यार्थी अपने एंड्रोयड फोन पर ही यह सब जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

-इंडक्शन मीटिंग में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया

इग्नू की सहायक निदेशक रूपाली श्रीवास्तव ने शनिवार को ही सिरोही में इग्नू के विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने विद्यार्थियो को इग्नू की कार्यप्रणाली,उसके महत्त्व, दूरस्थ शिक्षा के माद्यम से करवाये जाने वाले स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व अन्य कोर्स के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर वनस्पति विज्ञान के व्याख्यात डॉ रुचि पुरोहित व् डॉ संजय पुरोहित भी मौजूद थे।