सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद अब उदयपुर संभाग में छात्र संघ चुनाव की रंगत शुरू हो गई है। छात्र संघ चुनाव के तहत बुधवार को नामाकंन प्रक्रिया हुई। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से भवानी शंकर बोरीवाल और एनएसयूआई से रौनक गर्ग ने नामाकंन पत्र दाखिल किए।
काॅमर्स कॉलेज के समीप डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हुई नामाकंन प्रक्रिया के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग की थी ताकि छात्रों को कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही रोक लिया जाए। पिछले कुछ सालों में सुखाड़िया विश्वविद्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार के जीतने की परम्परा इस बार टूटती हुई दिखाई दे रही है। इस बार सुखाड़िया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ओर एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है।
एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद का नामांकन भवानी शंकर बोरीवाल ने दाखिल किया। बोरीवाल के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश डांगी, महासचिव पद के लिए निर्मल सिंह राव और संयुक्त सचिव के लिए पुष्कर मेघवाल ने नामांकन दाखिल किए।
इसी तरह एनएसयूआई से अध्यक्ष पद पर रौनक गर्ग ने नामांकन भरा। रौनक के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सालवी, महासचिव पद के लिए शिव नारायण जाट और संयुक्त सचिव के लिए ज्योति पटेल ने नामांकन दाखिल किए।