सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से केन्द्रीय छात्र संघ के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को पांच-पांच मिनट तक अपने बात रखने का समय दिया गया लेकिन कार्यक्रम में लगाई गये कुघ्र्सियों में से आधी कुर्सियां खाली थी।
इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी प्रत्याशियों को हिदायत दी गई कि वह लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की पूर्ण रूप से पालना करे अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एनएसयूआई के रौनक गर्ग और एबीवीपी के भवानी शंकर बोरीवाल ने अपनी अपनी प्राथमिकताओं को छात्र-छात्राओं के बीच रखा। विश्वविद्यालय स्तर पर संवाद कार्यक्रम के बाद अब महाविद्यालय स्तर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।