हैदराबाद। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र रोहित वेमुला की सुसाइड के बाद देशभर में भारी हंगामे और 15 दलित शिक्षकों के इस्तीफे के बीच 4 निलंबित छात्रों का निलंबन वापस ले लिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि यूनिवर्सिटी ने 5 छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 18 दिसंबर को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया था। लगातार विवाद और दबाव के बीच रोहित वेमुला ने 4 दिन पहले सुसाइड कर ली।
15 दलित शिक्षकों ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन छात्रों का निलंबन वापस लेने का फैसला लिया।
खुदकुशी से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्र काफी समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।