Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान में स्टेडियम के बाहर धमाका, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान में स्टेडियम के बाहर धमाका, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल

पाकिस्तान में स्टेडियम के बाहर धमाका, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल

0
पाकिस्तान में स्टेडियम के बाहर धमाका, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल
sub inspector killed, 4 others injured in suicide blast outside gaddafi stadium
sub inspector killed, 4 others injured in suicide blast outside gaddafi stadium
sub inspector killed, 4 others injured in suicide blast outside gaddafi stadium

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हुए धमाके की जोरदार आवाज से दर्शक सहम गए।

धमाके में एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

स्टेडियम के पास जब रात नौ बजे विस्फोट हुआ, उस वक्त क्रिकेट मैच चल रहा था । धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी। पुलिस इसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट बता रही है। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

sub inspector killed, 4 others injured in suicide blast outside gaddafi stadium
sub inspector killed, 4 others injured in suicide blast outside gaddafi stadium

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और किसी को वहां नहीं आने दिया। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था।

गौरतलब हो कि छह वर्ष बाद यानी मार्च 2009 के बाद पाकिस्तान में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला खेली जा रही है।

तब लाहौर के लिबर्टी चौक (गद्दाफी स्टेडियम के पास ) पर तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे। हालांकि इस धमाके का असर मुकाबले पर नहीं पड़ा और पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला पर कब्जा कर लिया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here