Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कपिल शर्मा लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं सुभाष घई - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood कपिल शर्मा लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं सुभाष घई

कपिल शर्मा लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं सुभाष घई

0
कपिल शर्मा लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं सुभाष घई
Subhash Ghai keen to do movie with Kapil Sharma
Subhash Ghai keen to do movie with Kapil Sharma
Subhash Ghai keen to do movie with Kapil Sharma

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई’कॉमेडी किंग’कपिल शर्मा को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। कपिल ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत पिछले वर्ष प्रदर्शित अब्बास-मस्तान की फिल्म’किस किसको प्यार करूं’ से की थी। सुभाष अब कपिल के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं।

कपिल और सुभाष घई की पहली मुलाकात एक्टिंग इंस्टीट्यूट विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल लिमिटेड में हुई थी, जहां हाल ही में कपिल छात्रों से मिले। उन्होंने अपने निजी जीवन की कहानियों को साझा किया और कैसे कॉमेडी उनकी ताकत बन गई, इस बारे में बताया।

सुभाष ने कहा, कपिल एक ऐसा कलाकार है जो किसी भी निर्देशक के साथ काम कर सकता है। उसके साथ फिल्म करना बिल्कुल नया अनुभव होगा। इसके लिएएक अच्छी स्क्रिप्ट होनी चाहिए. यह हम दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिर हम इस बारे में सोच सकते हैं। अंत में सब कुछ स्क्रीनप्ले पर निर्भर करता है।