नई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मनी लॉंड्रिंग मामले में टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच की मांग की है। स्वामी ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी।
स्वामी ने पत्र में कहा कि एयर इंडिया और विस्तारा के इंडियन पार्टनर होने के दौरान रतन टाटा ने देश के कानून को तोड़ा है। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिकारियों की एक टीम गठित् कर जांच कराने की मांग की है।
स्वामी ने अपने इस पत्र में टाटा के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की ओर से लिखी गई एक चिट्ठी का भी हवाला दिया है।
स्वामी ने कहा कि साइरस ने इस चिट्ठी में कंपनियों में हो रही गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया था, लेकिन टाटा ने सभी तरह के आरोपों को खारिज कर दिया।