Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, डीएमके से बेहतर हैं शशिकला - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, डीएमके से बेहतर हैं शशिकला

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, डीएमके से बेहतर हैं शशिकला

0
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, डीएमके से बेहतर हैं शशिकला
Subramanian Swamy calls DMK anti national party, says Sasikala has deep hindu feelings
Subramanian Swamy calls DMK anti national party, says Sasikala has deep hindu feelings
Subramanian Swamy calls DMK anti national party, says Sasikala has deep hindu feelings

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने डीएमके को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए कहा है कि राज्य को ऐसे असामाजिक तत्वों से बचाने की जरूरत है।

उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला का बचाव करते हुए कहा कि शशिकला डीएमके से कहीं बेहतर हैं। शनिवार को स्वामी ने कहा कि, डीएमके राष्ट्र विरोधी, असामाजिक, महिला विरोधी पार्टी है। वे हार रहे हैं इसलिए ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।

शशिकला जो भी हैं डीएमके से बेहतर हैं। उनकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था है और वह मंदिर जाती हैं। डीएमके नेता हिंदू विरोधी हैं। वे मंदिर को नष्ट करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु ऐसा राज्य है जिसे असामाजिक तत्वों से बचाने की जरूरत है। यहां कश्मीर से ज्यादा राष्ट्र विरोधी लोग हैं और मुझे लगता है कि हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए।

एनसीपी नेता माजिद मेमन भी स्वामी के सुर में सुर मिलाते दिखे और उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा चिंता की बात है और इससे राज्य विधानसभा पर धब्बा लगा है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख और शर्म की बात है कि निर्वाचित और उच्च शैक्षणिक दर वाला राज्य यह दिखाए कि उसके मन में सदन की कार्यवाही के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

बता दें कि शशिकला की ओर से नियुक्त किए जाने के बाद सीएम पद की शपथ लेने वाले पलनिसामी ने तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है।

शनिवार को विश्वास मत से पहले मचे जमकर हंगामे की वजह से विपक्षी डीएमके और कांग्रेसी विधायकों को मतदान के वक्त बाहर रखा गया था।

डीएमके, पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम का पक्ष और कांग्रेस सदस्य विश्वास मत के दौरान गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे।