Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GST : दिल्ली में LPG प्रति सिलेंडर 32 रुपए महंगा - Sabguru News
Home Business GST : दिल्ली में LPG प्रति सिलेंडर 32 रुपए महंगा

GST : दिल्ली में LPG प्रति सिलेंडर 32 रुपए महंगा

0
GST : दिल्ली में LPG प्रति सिलेंडर 32 रुपए महंगा
Subsidised LPG rate hiked by up to Rs 32 per cylinder post GST in Delhi
Subsidised LPG rate hiked by up to Rs 32 per cylinder post GST in Delhi
Subsidised LPG rate hiked by up to Rs 32 per cylinder post GST in Delhi

नई दिल्ली। पेट्रोलियम पदार्थो को वस्तु एवं सेवा कर से बाहर रखा गया है, लेकिन तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) को नए अप्रत्यक्ष कर शासन में शामिल कर दिया गया है, जिससे दिल्ली के उपभोक्ताओं को इस महीने से प्रति रसोई गैस सिलिडर पर 32 रुपए अधिक चुकाना होगा।

अखिल भारतीय स्तर पर (जम्मू और कश्मीर के अलावा) जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो चुका है और सरकारी तेल कंपनियां जो हर माह की शुरुआत में एलपीजी कीमतों की समीक्षा करती हैं, उन्होंने 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ाकर 477.46 रुपए कर दी है, जबकि जीएसटी से पहले इसकी कीमत 446.65 रुपए थी।

न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
कार बाजार की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह घोषणा भी की है कि कोलकाता में रसोई गैस के प्रति सिलिंडर की कीमत में 31.67 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और यह 480.32 रुपए में मिलेगी, चेन्नई में 31.41 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 465.56 रुपए में तथा मुंबई में 14.28 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 491.25 रुपए में मिलेगी।

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को स्पष्टीकरण जारी कर बताया कि घरेलू और वाणिज्यिक एलपीजी को देशभर में जीएसटी के अंतर्गत रखा गया है।