कोलकाता। रोजवैली चिटफंड मामले में तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी की गिरफ्तारी से गुस्साए तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर हमला कर दिया।
सुदीप बनर्जी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलने के बाद तृणमूल छात्र परिषद के सैकडों सदस्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू पर एकत्रित होने लगे।
सेंट्रल एवेन्यू से लगे मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा कार्यालय को लगभग दोनों तरफ से घेर लिया गया। उस वक्त भाजपा कार्यालय में महज चार-पांच पुलिस कर्मी मौजूद थे।
उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद गुस्साए तृणमूल समर्थक मुरलीधर सेन लेन में प्रवेश करने में कामयाब हो गए और फिर वे भाजपा कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।
इस दौरान भाजपा कार्यालय में मौजूद पार्टी समर्थक लाठी-बल्लम लेकर बाहर निकल आए और तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों का जोरदार प्रतिवाद किया।
इसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। पथराव में दोनो पार्टियों के समर्थकों को चोटें आने की खबर है।
इस घटना से तनाव फैल गया और सेंट्रल एवेन्यू के दोनों तरफ स्थित दुकाने बंद हो गई और यातायात ठप हो गया। विवाद शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद जोडासांको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के आने के बाद भी दोनों दलों के समर्थकों के बीच रुक-रुक कर झडपें होती रहीं। इस बीच ट्रकों में भर कर तृणमूल छात्र परिषद सदस्य मौके पर पहुंचने लगे।
स्थिति की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल व रैफ उतारना पडा। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है।
https://www.sabguru.com/rose-valley-chit-fund-scam-tmc-mp-tapas-pals-remand-extended-for-three-days/
https://www.sabguru.com/rose-valley-chit-fund-scam-cbi-arrests-tmc-mp-sudip-bandyopadhyay/