चंडीगढ़। लंबे अरसे के बाद सूफी सिंगर ज्योति नूरां सिस्टर्स फिर विवादों में घिर गई हैं। जालंधर की डेरा बाबा बोहड़ शाह जी सोसायटी ने दोनों बहनों ज्योति नूरां और सुल्ताना नूरां पर पैसा एडवांस लेकर मेले में शो न करने का आरोप लगाया है। इस बारे में सोसायटी ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है।
सोसायटी के सदस्यों का कहना है कि मेले में शो करने के लिए उनके पिता को दस हजार रुपए का चेक एडवांस के तौर पर दिया था, लेकिन इसके बावजूद वे शो में न आकर चंडीगढ़ में शो करने चली गईं।
सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि 19 नवंबर को डेरा बाबा बोहड़ शाह में मेले का आयोजन था। नूरा सिस्टर्स का शो अस्सी हजार रुपए में तय किया गया था। दस हजार रुपए का चेक उनके पिता के नाम पर दिया। सोसायटी इन पैसों का और हुए नुकसान का पैसा मांग रही है।
जाम में फंसी थी, मेले में नहीं पहुंच पाईं
हालांकि नूरा सिस्टर्स के मैनेजर दुष्यंत राजपूत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को नूरा सिस्टर्स का पटियाला में सुबह 11 से 12 बजे तक शो था और इसकी जानकारी सोसायटी को पहले से ही थी। नूरां और सुल्ताना जाम में फंसने के कारण पटियाला डेढ़ बजे पहुंची थीं।
सोसायटी को बताया गया था कि नूरां सिस्टर्स मेले में पांच बजे तक पहुंचेंगी। वापसी में चहेड़ू के पास जाम लगा था, जिसके चलते वे मेले में शिरकत नहीं कर पाईं। राजपूत ने कहा कि मेले में उन्हें मुफ्त गाना था, इसलिए एडवांस लेने का कोई मतलब ही नहीं था।