नई दिल्ली । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग ने माइगॉव वेबसाइट पर ‘भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने’ विषय पर सुझाव और टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
भारत खेल के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता रहा है, लेकिन इसमें और बहुत कुछ करने की क्षमता है।
अगर खेल संस्कृति केक विकास, खेलों और शिक्षा का एकीकरण, प्रतिभा की प्रारंभिक पहचान और उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं का अनुभव, खेल विज्ञान एवं खेल चिकित्सा समर्थन आदि के जरिए खिलाडि़यों को मजबूत समर्थन देने की दिशा में सही कदम उठाए जाएं तो भारत एक खेल महाशक्ति के रूप में उभर सकता है।
लोगों से विचार आमंत्रित किए गए हैं कि किन विशिष्ट कदमों को उठाए जाने की जरूरत है।