दमिश्क। सीरिया के अल बाब शहर के निकट एक गांव में शुक्रवार को तुर्की समर्थित विद्रोहियों की एक चौकी पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी ने एक आत्मघाती कार बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने कहा कि हमला अल बाब के उत्तर पश्चिम में सुसैन गांव में किया गया। विद्रोहियों ने विस्फोटक से भरी कार को उड़ा दिया। इस विस्फोट में विद्रोहियों की जुड़वां चौकी तबाह हो गईं और बड़ी संख्या में आम लोग तथा विद्रोही मारे गए। मरने वालों में अधिकांश आम नागरिक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने सप्ताहों के संघर्ष के बाद गुरुवार को जिहादियों के अंतिम प्रमुख गढ़ माने जाने वाले अल बाब, कबासिन और अल बेजाह से उन्हें खदेड़ दिया था। हमले की जिम्मेवारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला आईएस ने किया है।