अबुजा। नाइजीरिया के मंदारी शहर में तीन स्थानों पर आतंकवादियों द्वारा खुद को बम से उड़ा देने की घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। संदेह है कि ये आत्मघाती हमलावर आतंकवादी संगठन बोको हराम से संबद्ध हो सकते हैं।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्नो राज्य में कोंदुगा गांव के एक बाजार में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई।
दो अन्य आत्मघाती हमलावरों ने खुद को एक करीबी शरणार्थी शिविर के प्रवेश द्वारों पर उड़ा लिया। इसमें कई लोग घायल हो गए, हालांकि इसमें किसी की मौत की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को हुए इन हमलों में आतंकवादी संगठन बोको हराम का हाथ है। राज्य के सैन्य प्रशासन ने अभी हमले की पुष्टि नहीं की है।