Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Hockey : सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने ब्रिटेन से खेला ड्रॉ - Sabguru News
Home Headlines Hockey : सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने ब्रिटेन से खेला ड्रॉ

Hockey : सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने ब्रिटेन से खेला ड्रॉ

0
Hockey : सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने ब्रिटेन से खेला ड्रॉ
Sultan Azlan Shah Cup 2017 : India draws 2-2 against great britain
Sultan Azlan Shah Cup 2017 :  India draws 2-2 against great britain
Sultan Azlan Shah Cup 2017 : India draws 2-2 against great britain

इपोह। भारतीय हॉकी टीम ने सुल्तान अजलान शाह कप में शनिवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में ब्रिटेन के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। भारत ने आकाशदीप सिंह और मंदीप सिंह ने गोल किए जबकि ब्रिटेन की ओर से टॉम कार्सन और एलान फोर्सिथ ने गोल किए।

इस मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी और इसी कारण इसके समापन तक दोनों टीमों का स्कोर गोलरहित रहा।

इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने गोल दागकर खाता खोला। यह गोल 19वें मिनट में फारवर्ड आकाशदीप सिंह ने किया। हालांकि, इसकी प्रतिक्रिया में 25वें मिनट में ब्रिटेन के टॉम कार्सन ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

एक बार फिर तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच अच्छी स्पर्धा हुई, लेकिन कोई भी टीम गोल दागकर बढ़त हासिल नहीं कर पाई।

चौथे क्वार्टर की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में फारवर्ड मनदीप सिंह ने एसवी सुनील की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को जीत की कगार पर खड़ा किया, लेकिन 53वें मिनट में एलान फोर्सिथ ने ब्रिटेन के लिए गोलदागकर एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबर कर भारतीय टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच काफी जद्दोजहद के बाद भी कोई और गोल नहीं हुआ और यह मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

भारतीय टीम का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं, ब्रिटेन का सामना जापान से होगा।