Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुछ समर कूल टिप्स घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए - Sabguru News
Home Latest news कुछ समर कूल टिप्स घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए

कुछ समर कूल टिप्स घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए

0
कुछ समर कूल टिप्स घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए

बढ़ती गर्मी से आमजन के साथ ही मशीनों पर भी चढ़ते पारे का असर होता है। सुनने में थोड़ा अटपटा लगता कि भला मशीन पर मौसम का क्या असर। लेकिन यह बात कहीं न कहीं सही है कि घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर ताप के घटने और बढ़ने का असर होता है।

ये हैं लड़की पटाने के सबसे आसान तरीके

इसलिए जरूरी है कि घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को इस ताप से सुरक्षित रखा जाए। आइए जानते हैं, कि कैसे कुछ टिप्स को फॉलो कर के इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की देखभाल कर सकते है।

ऐसे फ्रिज भी रहेगा कूल-कूल

 

गर्मियों में रेफ्रिजरेटर में कहीं अधिक खाने-पीने का सामान स्टोर किया जाने लगता है, इससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है। ओवर पैकिंग से कूलिंग पर असर पड़ सकता है और भोजन खराब हो सकता है। यहां तक कि कंप्रेसर को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ जाती है।

पेट की चर्बी कम करने के सबसे आसान उपाय

कम से कम बार फ्रिज का दरवाजा खोलने की कोशिश करें। आप जितनी बार दरवाजा खोलेंगी, उससे अंदर का तापमान एकदम से नीचे गिर जाता है और कंप्रेसर दबाव में आ जाता है।

ऊर्जा की बचत करने के लिए फ्रिज के आसपास एक से दो इंच जगह छोड़ दें।

ऐसे होगी सही कूलिंग

 

गर्मी के मौसम में सबसे अधिक एसी का प्रयोग होता है। इसलिए जरूरी है कि एसी की सर्विस समय पर करा ली जाए। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि वह सही तरीके से काम कर रहा है। अर्थात कमरे को ठंडा कर रहा है।

एसी को आमतौर पर 24 डिग्री पर चलाना चाहिए। इससे बिजली की खपत कम होती है।

ये हैं आपके पसंदीता एक्टर शाहरुख और सलमान के हमशकल, देख कर कंफ्यूज न हो जाएं

समय-समय पर एसी के फिल्टर्स को साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि फिल्टर ही धूल-कण, बैक्टीरिया को अंदर जाने से रोकते हैं और आप स्वच्छ हवा का आनंद ले पाते हैं।

माइक्रोवेव भी सही करेगा काम

गर्मियों में माइक्रोवेव की कैविटी को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए, जिससे वह प्रभावकारी तरीके से काम कर सके।

रॉलर रिंग एवं ओवन फ्लोर की भी रेगुलर सफाई होनी चाहिए, जिससे कि अनावश्यक आवाजें न निकलें।

कंट्रोल पैनल को गीला न होने दें। उसे भीगे हुए मुलायम कपड़े से साफ करते रहें।

यह हैं किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान! देखें इनकी हॉट वीडियो

कपड़े भी धुलेंगे साफ

 

वॉशिंग मशीन में कम कपड़े धोने की कोशिश करें। इसमें कारपेट या रबर मैट न धोएं, क्योंकि इससे मोटर पर अधिक दबाव पड़ सकता है और मशीन खराब हो सकती है।

गीले कपड़े से ड्रम का अंदरूनी हिस्सा साफ करते रहें, ताकि साबुन और अन्य गंदगी न लगी रह जाए। सफेद विनेगर भी डाल सकती हैं|

यह हैं किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान! देखें इनकी हॉट वीडियो

लिंट फिल्टर को निकालकर, उसे साफ करते रहें, क्योंकि लिंट से वॉटर पाइप ब्लॉक हो सकती है।

गर्मी के दिनों में पूल पार्टीज और समर रेन शॉवर्स का लोग खूब आनंद लेते हैं। गीले कपड़ों से ड्रायर पर दबाव बढ़ सकता है। इसलिए ओवरलोड न करें।

स्वामी ओम जी की हुई फिर से बुरी तरह पिटाई, देखें वायरल वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE