Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
TEL KE FAYDE AUR NUKSAN | ये तेल गर्मियों में आपकी स्किन ठंडा रखने में करता है मदद
Home Health Beauty And Health Tips ये तेल गर्मियों में आपकी स्किन ठंडा रखने में करता है मदद

ये तेल गर्मियों में आपकी स्किन ठंडा रखने में करता है मदद

0
ये तेल गर्मियों में आपकी स्किन ठंडा रखने में करता है मदद
summers-these-oils-keep-you-safe-from-sun-damage

summers-these-oils-keep-you-safe-from-sun-damage

गर्मियों में धूल-मिट्टी और पसीने से हमारी स्किन खराब होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि नारियल तेल, जोजोबा तेल और खूब पानी पीने से धूप से त्वचा को झुलसने से बचाया जा सकता है। ओरिफ्लेम (इंडिया) की सौंदर्य व मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर, ब्यूटी सोर्स की संस्थापक रागिनी मेहरा और डेजर्ट स्प्लेंडर के संस्थापक शिव सिंह मान ने हानिकारक किरणों के प्रभाव से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए ये सुझाव दिए हैं|

Health Tips: गर्मियों में स्वास्थ के लिए लाभकारी रहेगा इनका सेवन

एसपीएफ-30 वाला सनस्क्रीन क्रीम लगाएं, खासकर जब आप तटीय इलाकों और पानी के अंदर हों, क्योंकि पानी के अंदर और जलन और गर्मी महसूस होती है, समुद्र की सैर के दौरान भी धूप में आपकी त्वचा झुलस सकती है, इसलिए सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं।

HOT NEWS UPDATE Political leaders का mms सामने आया

summers-these-oils-keep-you-safe-from-sun-damage

शरीर के खुले हिस्से की त्वचा पर धूप में रहने के बाद नारियल तेल लगाएं, ताकि त्वचा नहीं झुलसे।

HOT NEWS UPDATE शराब पीकर लड़की ने कि पुलिस से की हाथा पाई

विटामिन डी युक्त कॉड मछली का शुद्ध तेल इस्तेमाल करें। यह सनबर्न के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक शक्ति विकसित करेगा।

जीवनशैली की ऐसी कौनसी चीज़ें है जो हमारे सेहत को नुकसान…

त्वचा में अंदर से नमी बरकरार रखने के लिए खूब पानी पिएं। गर्मियों में सात-आठ लीटर पानी जरूर पीएं। नमी युक्त त्वचा की सूर्य की किरणों से झुलसने की संभावना कम होती है।

HOT NEWS UPDATE आने वाली है इस साल की सबसे अच्छी फ़िल्म..

ऐसे कपड़े पहनें, जिससे आपके शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे। लंबी आस्तीन वाले शर्ट और पैंट पहनें।

दाल चावल नहीं खाते तो खाना शुरू कर दें, होंगे इससे…

जोजोबा का तेल सनबर्न के खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है और धूप से झुलसी त्वचा ठीक करने में भी मददगार साबित होता है। यह तेल विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर होता है और रूखी और झुलसी त्वचा को ठीक कर कोमल बनाता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News