बारडोली। गुजरात की अन्य दूध डेयरी ने अमूल ब्रांड के दूध की कीमत मे बढ़ोतरी करने के बाद सूरत की सुमुल डेयरीने भी अमूल ब्रांड के सभी दूध की कीमतों मे प्रति लीटर रु 2 बढ़ाने का फैंसला किया है। नए भाव 16 जून से लागू होंगे। दूध के दाम बढ़ जाने से जनता को और महंगाई सहन करनी पड़ेगी।
पिछले सप्ताह राज्य की कुछ डेयरी की और से अमूल ब्रांड के दूध की कीमत मे बढ़ोतरी की गई थी। सूरत की सुमुल डेयरी ने भी गुरुवार से अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दी है।
वहीं अमूल शक्ति रु 46 से बढ़ाकर रु 48 प्रति लीटर, अमूल ताजा रु 38 से रु 40, अमूल स्लिम एंड ट्रिम की कीमत रु 34 से रु 36, अमूल टी टॉप की कीमत रु 40 से रु 21 और अमुल टी स्पेशियल की कीमत रु 46 से बढ़ाकर 48 कर दी गई है।
दूध की कीमत मे हुई बढ़ोतरी के बारे मे सुमुल डेयरी के प्रमुख राजेश पाठक ने कहा की दूध की कीमतों मे एक साल के बाद बढ़ोतरी की गई है। उन्होने कहा कि सूरत और तापी जिले के कुछ भावो मे अछत की स्थिति है। जिसके कारण पशुओ के लिए जरूरी चारा की कीमत मे भी बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल बारिश कम होने से पशु आहार के रो मटीरियल के भावो मे भी काफी तेजी देखि गई। जिससे पशुपालको का खर्च भी बढ़ा। पशुपालको को पोषणक्षम भाव देकर दूध के व्यवसाय मे बनाए रखने के लिए दूध की कीमत मे बढ़ोतरी जरूरी है।
उन्होने अन्य सुमुल डेयरी के अन्य खर्च जैसे कि पेकिंग खर्च, गॅस और अन्य केमिकल खर्च के साथ साथ 0.5 त्न सर्विस टेक्ष्स मे बढ़ोतरी भी दूध की कीमत मे बढ़ोतरी के कारण है।