भोपाल। रविवार से शुरू हुए मार्च के महीने में केवल आठ दिन ही शादी के लिए केवल आठ दिन ही शुभ मुहूर्त है, वह भी केवल 6 से 13 मार्च तक। इसके बाद एक महीने तक शहनाई नहीं बजेंगी, क्योंकि 15 मार्च को सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि जब तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे, तब तक विवाह जैसे मांगलिक कार्य करना ठीक नहीं माना जाता।
ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत भार्गव के मुताबिक इस वर्ष विवाह के लिए साल के अंत तक केवल अब 57 दिन ही शुभ मुहूर्त शेष हैं। इनमें इस माह 6 से 13 मार्च तक केवल आठ दिन ही शादी के लिए शुभ हैं। इसके बाद 16 अप्रैल से पुन: विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे, जो कि 12 जून तक रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि इस साल विवाह के लिए शेष बचे 57 दिनों में सर्वाधिक मई में 19 दिन शुभ मुहूर्त हैं, जबकि सबसे कम यानी केवल 4 दिन नबंवर में हैं। पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री के मुताबिक 15 मार्च को सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि जब सूर्य मीन राशि में विचरण करते हैं, तब विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकते हैं। ऐसा करने से किसी अनिष्ट की संभावना बनी रहती है।
यानी मार्च में 6 से 13 तारीख तक कुल आठ दिन ही विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद 16 अप्रैल से पुन: शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे और अप्रैल के महीने में 16, 21, 22, 23, 27 से 30 तक कुल आठ दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसी प्रकार मई में 1, 3 से 6, 7, 9, 10, 14, 15, 18 से 20, 25, 27 से 31 तारीक तक यानी कुल 19 दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ हैं।
फिर, जून के महीने में 1 से 4, 6, 10 से 12 कुल आठ दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद जुलाई से अक्टूबर तक मुहूर्त नहीं रहने से विवाह की शहनाई नहीं बजेगी। इसके पश्चात नवंबर में 4 तथा दिसंबर में 10 दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ हैं।