नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने होटल लीला पैलेस की ओर से दायर याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है, जिसमें होटल के कमरा संख्या 345 को खोलने का अनुरोध किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर जनवरी 2014 में कमरा नंबर 345 में ही मृत पाई गई थीं और तभी से होटल का यह कमरा बंद है।
महानगर दंडाधिकारी पंकज शर्मा ने जांच अधिकारी से मामले में 21 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। होटल ने अदालत को बताया कि कमरा 17 जनवरी, 2014 से ही बंद है।
होटल के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि कमरा पिछले तीन साल से बंद है तो दीमक, खटमल व दूसरे कीटों ने पूरा कमरा व आसपास की जगह को बर्बाद कर दिया है।
होटल ने अदालत को बताया कि वे जांचकर्ताओं को यहां से उन साक्ष्यों को ले जाने देंगे, जो वे ले जाना चाहते हैं।
होटल ने कहा कि कोई जांच एजेंसी बीते एक साल से वहां नहीं पहुंची और कमरे को तीन साल से बंद रखने से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।