Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस ने थरुर से की पांच घंटे पूछताछ - Sabguru News
Home India City News सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस ने थरुर से की पांच घंटे पूछताछ

सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस ने थरुर से की पांच घंटे पूछताछ

0
सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस ने थरुर से की पांच घंटे पूछताछ
Sunanda Pushkar death case : shashi Tharoor questioned for five hours, says he suspects no foul play
Sunanda Pushkar death case : shashi Tharoor questioned for five hours, says he suspects no foul play
Sunanda Pushkar death case : shashi Tharoor questioned for five hours, says he suspects no foul play

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मामले में अंतिम चार्जशीट दायर करने से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर से लगभग 5 घंटे तक सवाल-जवाब किए। दिल्ली पुलिस द्वारा इस महीने के अंत तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम ने कांग्रेस नेता शशि थरुर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर शनिवार को दक्षिण दिल्ली स्थित बंसत विहार थाने में लगभग पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए।

एसआईटी ने पूर्व राज्य मंत्री थरुर से उनकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में उनकी या फिर उनके किसी भी सहयोगी की भूमिका को लेकर सवाल किए गए।

जानकारी हो कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने इससे पूर्व भी थरुर से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही थरूर के नौकर नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय धवन समेत छह लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो चुका है।

पूछताछ के दौरान टीम के सदस्यों ने सुनंदा के शरीर पर मिले जख्म और मौत से एक दिन पहले कांग्रेस नेता से सुनंदा के हुए झगड़े सहित उस अल्प्राक्स टैबलेट के बारे में पूछताछ की, जिसकी ओवरडोज को सुनंदा की मौत की वजह माना जा रहा है।

सुनंदा ने इतनी अधिक मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन क्यों किया, थरूर से इस बारे में भी पुलिस ने पूछताछ की।

इससे पूर्व गत वर्ष 13 नवंबर को सुनंदा पुष्कर की विसरा जांच रिपोर्ट में शरीर में किसी तरह के जहर नहीं होने की पुष्टि की गई थी।

कुछ एंटी ड्रिपेशन की दवाएं जरूर मौजूद थीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here