नई दिल्ली। लोकसभा सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की जा सकती है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने कहा कि तरार इस मामले में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। यदि आवश्यकता हुई तो उनसे पूछताछ की जा सकती है।
माना जाता है कि थरूर और तरार की दोस्ती की वजह से थरूर और सुनंदा के बीच में तकरार हुई थी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक जनवरी, 2015 को हत्या का मामला दर्ज करने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। सुनंदा को 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया था।
एसआईटी अब तक इस संबंध में थरूर, उनके कर्मचारियों, दोनों पति-पत्नियों के करीबी दोस्तों और लीला होटल के कर्मचारियों सहित 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।