नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर के रहस्यमय मौत को लेकर सुनंदा के पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रम्ण्यम स्वामी के बीच वाक्य युद्ध छिड़ गया है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों के प्रश्न पर थरूर ने कहा कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को हत्यारे के बारे में पुलिस को बता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौन है स्वामी। अगर उन्हें हत्यारे के बारे में पता है तो उन्हें पुलिस को बताना चाहिए।
थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए डॉ. स्वामी ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं हत्यारे को जानता हंू। मैंने तो यह कहा था कि शशि थरूर को पता है कि हत्यारा कौन है।
दिल्ली पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी ने सोमवार को कहा था कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच तेजी से की जा रही है। उन्होंने इशारा किया कि इस मामले में थरूर से पूछताछ की जा सकती है।
पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की उस रिपोर्ट के बाद कि सुनंदा पुष्कर मौत अस्वभाविक थी और जहर के कारण उनकी जान गई थी, के बाद गत सप्ताह कांग्रेस सांसद की पत्नी की मौत के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया।
उल्लेखनीय है कि गत 17 जनवरी को दिल्ली के लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थी।