अजमेर। विद्या भारती संस्थान की अजमेर ईकाई की ओर से संचालित शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज की रजत जयंती के उपलक्ष में 2500 आसनों पर विश्व विख्यात अश्विन कुमार पाठक द्वारा विशाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन 9 सितम्बर शाम 6 बजे विद्यालय परिसर में किया जाएगा। आसनों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए गए हैं।
सुंदरकाण्ड पाठ हेतु 7 सदस्यों की आयोजन समिति बनाई गई है जिनमें प्रमोद शर्मा, सुभाष काबरा, सुरेश कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा पण्डित, कंवल प्रकाश किशनानी, संजय अग्रवाल, उमेश गर्ग शामिल है व मुख्य समिति के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
आसन की बुकिंग के लिए शहर में विभिन्न मंदिरों व मुख्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है जिनमें मुख्य रूप से अविनाश विद्यालय, पुष्कर रोड़ स्थित आदर्श विद्यालय, आगरा गेट गणेश मंदिर के सामने श्री मार्केटिंग सिक्योरिटी, स्वामी कॉम्पलेक्स के पास गणगौर फुड्स, रामगंज में अग्रवाल कलेक्शन, सुभाष नगर में श्रीदेवनारायण डेयरी, नया बाजार में उमा ज्वैलर्स, गुलाबबाड़ी में पण्डित कैटर्स, स्टेशन रोड़ पर प्रकाश फोटो स्टेट, केसरगंज में श्रीकल्याण एण्ड सन्स के साथ आदि शामिल है।
सुन्दरकाण्ड पाठ के लिए अश्विन कुमार अहमदाबाद से अजमेर पधारेंगे। वे पिछले 17 साल से अनवरत देश विदेश में सावर्जनिक रूप से प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड का पाठ कर रहे हैं। यह 6310वें दिन का 6565वां पाठ रहेगा।
विद्यालय परिसर में होने वाले सुन्दरकाण्ड पाठ में आसनों पर महिलाओं और पुरूषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। पाठ के दौरान सभी श्रृद्धालुओं को सुन्दरकाण्ड पाठ की पुस्तकें समारोह समिति द्वारा दी जाएगी।