मुंबई। अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) ने भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को शनिवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। पिछले चार वर्षो में छेत्री तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। महिलाओं में बाला देवी को भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में केरला ब्लास्टर्स एफसी के लिए खेलने वाले संदेश झिंगन को साल के सबसे अच्छे उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।एआई एफएफ की विज्ञप्ति के अनुसार छेत्री को आई-लीग क्लब के प्रशिक्षकों द्वारा दिए मत के आधार पर पुरस्कार का विजेता चुना गया।
दूसरी ओर, दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (एसएएफएफ) महिला टूर्नामेंट में कुल 16 गोल कर खिताब बचाने में अहम भूमिका निभाने वाली 24 वर्षीय बाला देवी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक लाख रूपये और एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
छेत्री को दो लाख रूपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। छेत्री ने अपने करियर में कुल चौथी बार यह पुरस्कार जीता है।
पुरस्कार की घोषणा के बाद छेत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को चौथी बार जीतना सम्मान की बात है। यह मुझे और अच्छा खेलने और उम्मीदों पर खरा उतरने की प्रेरणा देगा।