नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्रदराज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की।
उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए गुरुवार को कहा कि नेहरा चालाक गेंदबाज है जिसने साबित कर दिया है कि उम्र केवल संख्या है। जबकि रोहित के पास अपनी पारी अच्छी तरह से संवारने की काबिलियत है। शॉट का उनका चयन शानदार है।
पांच साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले आशिष नेहरा टी-20 टीम की तेज गेंदबाजी आक्रामण के मुख्य गेंदबाज है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में भारत की 45 रन की जीत में उपयोगी तीन विकेट चटकाए थे।
गावस्कर ने कहा कि नेहरा अपनी गेंदों को बहुत अच्छी तरह से मिश्रण करते हैं और बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित ने विकेटों के पतझड़ के बीच 55 गेंदों में 83 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।
गावस्कर ने रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोहित के पास अपनी पारी अच्छी तरह से संवारने की काबिलियत है। मैच का टर्निंग प्वाइंट शाकिब का रोहित का कैच छोड़ना था। आप रोहित जैसे खिलाड़ी का कैच नहीं छोड़ सकते हो और विशेषकर तब जबकि वह शानदार प्रदर्शन कर रहा हो।