Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्मों में पार्श्वगायन नहीं कर रही है सनी लियोनी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्मों में पार्श्वगायन नहीं कर रही है सनी लियोनी

फिल्मों में पार्श्वगायन नहीं कर रही है सनी लियोनी

0
फिल्मों में पार्श्वगायन नहीं कर रही है सनी लियोनी
Sunny Leone not playback singing for any films
Sunny Leone not playback singing for any films
Sunny Leone not playback singing for any films

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी फिल्मों में पार्श्वगायन नहीं करने जा रही है। सनी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें यह कहा गया है कि वह किसी फिल्म के लिए गाना गा रही हैं।

उनका कहना है कि वह किसी बड़े समारोह के लिए अभ्यास कर रहीं थी, जहां उन्हें असल में गाते सुना जाएगा। सनी ने एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें एक संगीत स्टूडियो में माइक के सामने खड़े देखा जा रहा है और उनकी इस फोटो से कई अटकलें भी लगाई गई। इस फोटो से ऐसा माना जा रहा था कि वह किसी फिल्म के लिए अपनी आवाज देंगी।

उन्होंने इन अटकलों पर लगाम लगाते हुए टवीट कर कहा, मैं किसी फिल्म के लिए नहीं गा रही हूं। एक बड़े समारोह के लिए अभ्यास कर रही थी, जहां मुझे असल में गाते सुना जाएगा। काफी घबराई हुई हूं।